हरियाणा के अंबाला कैंट में ATM मशीन में गड़बड़ी करके लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने का मामला उजागर हुआ है। शातिर ठग एक चाबी से मशीन में ऐसी सेटिंग करता था कि कस्टमर के खाते से ट्रांजेक्शन जरूर हो जाती थी, लेकिन कैश मशीन से बाहर नहीं निकलता था। वारदात CCTV में कैद हो गई है। महेश नगर PNB ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को शिकायत भी सौंपी है।
अंबाला-जगाधरी रोड स्थित PNB ब्रांच के मैनेजर नितेश गोंडवाल ने बताया कि बैंक की ब्रांच के साथ ATM मशीन लगी हुई है। 16 अक्टूबर और 13 नवंबर को कई कस्टमर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके खाते से पैसे कट गए हैं, लेकिन ATM मशीन से कैश नहीं निकला।
8 कस्टमर के साथ हुआ फ्रॉड
इन दोनों दिन 8 कस्टमर के साथ 51 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ। उन्होंने कस्टमर की लिखित शिकायत हेड ऑफिस, सर्किल ऑफिस भेजी। बैंक की तरफ से मामले की जांच की जा रही थी