हरियाणा के अंबाला जिले में ब्लॉक समिति (अंबाला-1) के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव में पेंच फंस गया है। इन दोनों पदों के लिए भाजपा, हरियाणा जन चेतना पार्टी और आजाद प्रत्याशी (किसान समर्थक) अपने-अपने दावेदारी ठोंक रहे हैं, लेकिन गुरुवार को कोरम पूरा न होने के चलते चुनाव टल गया है।
गुरुवार को चुनाव में 18 मेंबर्स का पहुंचना जरूरी था, लेकिन कोरम पुरा न होने के चलते प्रशासन को चुनाव स्थगित करना पड़ा। अब इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।
BJP-HJP आमने-सामने
ब्लॉक समिति के चुनाव में भाजपा और हजपा सामने-सामने हैं। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाने की दावेदारी ठोंक रहे हैं। चुनाव से पहले और चुनाव स्थगित होने के बाद से दोनों पार्टियों में मीटिंग का दौर जारी है।
BJP ने नहीं खोले अभी अपने पत्ते
हरियाणा जन चेतना पार्टी ने अपने दोनों प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हजपा ने मेंबर पूजा रानी नग्गल को चेयरपर्सन तथा कर्मवीर को वाइस चेयरमैन प्रत्याशी उतारा है। उधर,भाजपा के जिला प्रधान राजेश बतौरा ने कहा कि दोनों पदों के लिए मीटिंग चल रही है। 2-3 नाम फाइनल किए गए हैं। उन्होंने दावे किए कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों भाजपा के बनेंगे। हालांकि, उन्होंने नाम सार्वजनिक नहीं किए।
कोरम पुरा करने के लिए 16 मेंबर्स जरूरी
चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव जीतना दोनों पार्टियों के लिए साख का सवाल बना हुआ है। गुरुवार को चुनाव में हजपा और किसान समर्थक 14-15 मेंबर्स पहुंचे, लेकिन चुनाव में भाजपा के मेंबर्स नहीं पहुंचे। कोरम पूरा कराने के लिए 26 में से 18 मेंबर्स का होना अनिवार्य है।