हरियाणा में गन्ने का रेट न बढ़ाने से गुस्साए किसान एक बार फिर बड़ा आंदोलन करते नजर आ रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने कुरुक्षेत्र में मीटिंग करके आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, किसान नेताओं ने धरातल पर इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
किसान 29 दिसंबर को प्रदेशभर में जिस-जिस विधानसभा क्षेत्र में शुगर मिल हैं, वहां विधायक और मंत्री के आवास पर धरना देंगे और CM का पुतला फूकेंगे।
5 जनवरी को शुगर मिल का कांटा करेंगे बंद
किसान 5 जनवरी को हरियाणा के सभी शुगर मिलों में 3 घंटे के लिए कांटा बंद करेंगे। अगर फिर भी सरकार गन्ने की फसल का रेट नहीं बढ़ाती तो किसानों ने 12 जनवरी से प्रदेश के सभी शुगर मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी दी है।
बड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे किसान
BKU चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि सरकार जिद पर अड़ी है और किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग के समर्थन में पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। किसान ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ACS से मुलाकात भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। कहा कि अगर सरकार जल्द फैसला नहीं लेती को किसान बड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।