दिल्ली में UPSC एग्जाम के एक्स्ट्रा अटेम्प्ट की मांग कर रहे स्टूडेंट्स को पुलिस घसीटकर गिरफ्तार कर ले गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी मांग को लेकर स्टूडेंट्स पिछले दो दिनों से ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि कोविड की वजह से वह पिछले अटेम्प्ट क्वालिफाई नहीं कर पाए। कुछ स्टूडेंट्स ने कहा कि ASC (GD) और अग्निवीर उम्मीदवारों को कोविड को देखते हुए कई अटेम्प्ट देने का मौका दिया गया है। अगर इन एग्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स को मौका दिया गया है तो UPSC कर रहे स्टूडेंट्स को भी मौका दिया जाना चाहिए।
दो एक्स्ट्रा अटेम्प्ट और आयु सीमा बढाएं
स्टूडेंट्स ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि हमें दो एक्स्ट्रा अटेम्प्ट और आयु सीमा में दो साल की छूट दी जाए। क्या कोविड ने UPSC के उम्मीदवारों को प्रभावित नहीं किया? अगर सरकार MSME को उठाने और कर्ज माफ करने की कोशिश कर सकती है, तो वह हमें कुछ छूट क्यों नहीं दे सकती? हमारे सपने थे, जो महामारी के दौरान जलकर राख हो गए हैं