डॉ. राजेश वधवा
आज समाज नेटवर्क
कुरुक्षेत्र। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने वाहन चालकों को धुंध के मौसम में अपने वाहनों को चलाते समय अधिक सावधानी बरतने और यातायात से संबंधित कुछ जरूरी हिदायत का पालन करने के निर्देश दिए है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संभावना चालीस फीसदी बढ़ जाती है लिहाजा सावधानी बेहद आवश्यक है। सुरक्षित ड्राईविंग से सडक हादसो पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है । अत: सभी वाहन चालको से अपील है कि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सावधानियां जरूर अपनाए। इस संबंध में दुर्घटना से बचाव के लिए जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है तथा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है । अपने आदेश में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा गस्त बढाए तथा आमजन को धुंध के सीजन में यातायात नियमो की पालना करने के लिए प्रेरित करें । अपने आदेश में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़कों पर कोई भी वाहन खडे नही होना चाहिए, दुर्घटना स्थल पर भीड एकत्रित नही होनी चाहिए और ट्रैक्टर-ट्रालियों, रेहड़ी, रिक्शा, बिजली के खंभे तथा सड़कों के किनारे पेडो पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित करें । यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी रिफ्लेक्टिव टेप वाली जैकेट पहने तथा दुर्घटना-ग्रस्त वाहन को शीघ्र अति शीघ्र दुर्घटना स्थल से हटाने का प्रबंध करें ताकि कोई और दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।
धुंध के मौसम में वाहन चालक रहें सतर्क
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप जरूर लगाएं ताकि पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाए कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एकदम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है । पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चालक यातायात नियमों की पालना जरूर करें ।
कोहरे के दौरान क्या करें:
• यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें ।
• इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
• घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं ।
• कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें ।
• वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।
• लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।
कोहरे के दौरान क्या ना करें :-
• वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।
• ओवरलोड वाहन न चलाएं ।
• वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें ।
• वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें ।
• क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।
• नशा सेवन कर वाहन न चलाएं ।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें ।