यूएस कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) हिंसा मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच कर रही कांग्रेस कमेटी ने ट्रम्प को दोषी ठहराया है। यह हिंसा 6 जनवरी 2021 को अमेरिका में राष्ट्रपति की शपथ के पहले हुई थी। ट्रम्प के हजारों समर्थक संसद भवन में घुस गए थे। तोड़फोड़ और आगजनी की थी।

इस कमेटी ने सोमवार को अपनी 154 पेज की रिपोर्ट में ट्रम्प के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने की सिफारिश की। इसके लिए 1000 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए थे।

ट्रम्प ने सभी आरोप खारिज किए
ट्रम्प ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा- मुझपर लगे सभी आरोप झूठे हैं। जांच कमेटी जिस मामले की जांच कर रही है, इस पर पहले भी इम्पीचमेंट के रूप में मुकदमा चलाया जा चुका है। एक बार फिर वही आरोप लगाना मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को साइडलाइन करने की साजिश है।

पहले जानते हैं, कमेटी ने क्या आरोप लगाए

2021 में हजारों ट्रम्प समर्थक अमेरिकी संसद में घुस गए थे। इन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को रद्द करने की मांग की। बाद में सुरक्षाबलों ने इन्हें खदेड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *