हरियाणा के अंबाला में स्टांप ऑडिटर के घर शातिर चोर सेंध लगा गए। चोरों ने कमरे के अंदर लॉकर का ताला तोड़ 25 तोले सोना, 200 ग्राम चांदी और 1.75 लाख रुपए ले उड़े। स्टांप ऑडिटर ने सेक्टर-9 थाना पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है।
सेक्टर-10 अंबाला सिटी निवासी राम निवास ने बताया कि वह पंचकूला DC ऑफिस में स्टांप ऑडिटर है। रविवार को वह अपने बेटे के साथ अपने पैतृक गांव लोहारी जाटू (बवानी खेड़ा) गया था।
पत्नी व बेटी जानकार के घर चली गई
राम निवास ने बताया कि शाम करीब सवा 6 बजे उसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ सेक्टर-10 में ही उनके जानकार के घर चली गई। वह अपने घर को अच्छी तरह से बंद करके गई थी। उसकी पत्नी ने रात को साढ़े 10 बजे वापस लौटकर देखा तो मकान के पीछे वाले कमरों में से एक कमरें की अंदर से लगी हुई चिटकनी टूटी हुई थी।
अलमारी का टूटा हुआ था लॉकर
शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिर चोरों ने लकड़ी की अलमारी में बने लॉकर का ताला भी खींचकर तोड़ा हुआ था। यहां लॉकर में रखे करीब 25 तोले सोने, 200 ग्राम चांदी और 1.75 लाख रुपए कैश चोरी हुए मिले। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।