हरियाणा के अंबाला में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी। पंचायत भवन में होने वाली इस बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने 12 शिकायतों को सुनेंगे। बता दें कि पिछली बैठक में पेंडिंग रखी गई 3 शिकायतों पर भी सुनवाई होगी।
नगर निगम,परिषद और बिजली निगम से जुड़ी शिकायतें
इस बार शिकायतें नगर निगम, नगर परिषद, बिजली निगम तथा पुलिस से जुड़ी हैं। निगम और परिषद की मूलभूत सुविधाओं से तंग लोगों की शिकायतें भी हैं। इन शिकायतों को लेकर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने पानी निकासी को लेकर कोई ज्यादा तवज्जो नहीं दी। फिलहाल अधिकारी मीटिंग में ही शिकायतों के संदर्भ में जवाब देते हुए नजर आएंगे।
मंत्री अधिकारियों को दे चुके हैं नसीहत
सहकारिता मंत्री ने पिछली मीटिंग में अधिकारियों को नसीहत दी थी। कहा था कि अधिकारी अपने स्तर पर भी शिकायतों का निवारण करें। निर्देश दिए थे कि छोटी-मोटी शिकायतों का तुरंत समाधान हो सकता है। छोटी-छोटी शिकायतों पर ग्रीवेंस की मीटिंग में शामिल करना ठीक नहीं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोई भी जनप्रतिनिधि यदि उनके ऑफिस में लोगों की कोई समस्या लेकर आता है तो उस शिकायत का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।