हरियाणा में हिसार के लाधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता संदीप धीरनवास पर जानलेवा हमले के चौथे दिन किसान आज 12 बजे के बाद कोइे बड़ा फैसला लेंगे। किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है और टोल को फ्री कर रखा है। इससे पहले बुधवार को टोल पर तीसरे दौर की मीटिंग भी बेनतीजा रही। मीटिंग में 3 डीएसपी, 2 एसडीएम, टोल मैनेजर सहित 20 सदस्यीय धरना कमेटी शामिल थी।
किसान नेताओं का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि संदीप धीरणवास को घेरेबंदी करके जानलेवा हमला किया गया है। करीब 12 लोगों द्वारा पीटा गया है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह भी साफ तौर पर साबित हो गया है कि टोल मैनेजर भी मामले शामिल है।
धरना कमेटी की मुख्य मांगें
संदीप धीरणवास पर झूठा मुकदमा खारिज किया जाए। टोल मैनेजर सहित 12 लोगों पर 307 का मुकदमा दर्ज हो। कैंटीन तुरंत बंद करें। सभी दोषी टोल कर्मचारियों को इस टोल से हटाया जाए।15 किलोमीटर तक के एरिया के लोगों का टोल फ्री हो।
सोमवार को हुआ था हमला
किसान नेता व जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास की सोमवार को लाधड़ी टोल पर टोल कर्मचारियों के साथ बहस हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। संदीप को चोटें लगी। वहीं एक टोल कर्मचारी भी अस्पताल में दाखिल हुआ। किसानों को इस बात की सूचना मिलने पर वे टोल पर इकट्ठे हो गए। पिछले 4 दिनों से टोल फ्री चल रहा है।