हरियाणा भाजपा के नेता और पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई दो दिनों के लिए आदमपुर आए हुए हैं। कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि भव्य जब से विधायक बना है तब से वह हर मंत्री और सांसद से मिल रहे हैं। ताकि आदमपुर का विकास हो सके।
आदमपुर में हर रोज विकास का नया कुछ न कुछ देखने को मिल रहा है। विकास की शुरुआत हो चुकी है और अगले डेढ़ साल में आदमपुर का कायाकल्प करेंगें।
हु़ड्डा ने भारत जोड़ो यात्रा पर मीटिंग की थी
वहीं आदमपुर में दीपेंद्र हुड्डा की भारत जोड़ो यात्रा के आगमन को लेकर वर्कर मीटिंग पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वर्कर मीटिंग में जितने लोग थे, उतने लोग तो मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर होने के बाद पहुंच जाएंगे। उन लोगों को आदमपुर से कोई सरोकार नहीं था। मेरे जीवन का सबसे आसान इलेक्शन भव्य का था। विरोधियों के पसीने आदमपुर की जनता ने निकाल दिए और हरियाणा के पप्पू दीपेंद्र हुड्डा को फूंक मार कर बैठा दिया। वे हार से संतुष्ट है तो हम जीत से संतुष्ट हैं।
हमें कुछ मिले न मिले, परवाह नहीं: कुलदीप
कुलदीप ने कहा कि आदमपुर का 26 साल का बनवास कटा है। सीएम मनोहर लाल ने जैसे चुनाव में वादा किया था कि भव्य का हाथ मुझे पकड़ाए। हमारा सबसे बड़ी प्राथमिकता आदमपुर का विकास करवाना है। भव्य को मंत्री पद या मुझे कुछ मिले या न मिले, इसकी कोई परवाह नहीं। लोकसभा चुनाव पर कुलदीप ने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी। यदि पार्टी राजस्थान का आदेश करेगी तो वो भी मान्य होगा।
भव्य ने हराया था जयप्रकाश को
आदमपुर उपचुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 15,740 वोटों से हराया। इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवारों में से 20 की जमानत जब्त हुई थी। उपचुनाव के बाद जयप्रकाश की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव भी किया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।