सहारनपुर में अंबाला रोड से करीब एक साल कार्य चल रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत ईदगाह रोड से घंटाघर चौक तक सीवरेज डाले चुके हैं। 15 दिसंबर से घंटाघर से सपना टॉकिज के पुल तक सीवरेज बिछाने का कार्य चलेगा। जिस कारण यह रूट बंद रहेगा। अंबाला और देहरादून को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर यातायात अधिक होता है। जिस कारण आज से शहर में जाम की स्थिति रहने वाली है।
स्मार्ट सिटी परियोजना प्रबंधक द्वारा 15 दिसंबर से घंटाघर बिजली घर के सामने से ढमोला नदी तक सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य आरंभ किया जाना है। सहारनपुर एसएसपी विपिन ताडा ने सीओ प्रथम और द्वितीय, यातायात प्रभारी सहित थाना सदर, जनकपुरी, कुतुबशेर, यातायात प्रभारी निरीक्षक और प्रभारी आईसीसीसी को रूट डायवर्जन को लेकर सख्त हिदायत दी है।
कई राज्यों को जोड़ने वाली है सड़क
स्मार्ट सिटी के तहत 15 दिसंबर से करीब आधा किलोमीटर में सीवरेज डालने का कार्य शुरू होगा। इसमें कितने दिन लगेंगे अभी इसकी तिथि विभाग द्वारा नहीं बताई गई है। यह मार्ग, पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड को जोड़ने वाला मार्ग है। सहारनपुर डिपो से इन जगहों के अलावा करीब 300 बसे इस मार्ग से संचालित होती है। वहीं अन्य राज्यों की करीब 150 बसें इस मार्ग से गुजरती है। रूट डायवर्जन से यह बसे प्रभावित होंगी। हालांकि शहर से बाहर की ओर अंबाला रोड से रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं देहरादून रोड से आने वाली बसो को शहर के भीतर से अंबेडकर चौक से अंबाला रोड के लिए निकाला जाएगा।
यह रहेगी रूट डायवर्जन की स्थिति
-प्रभारी निरीक्षक थाना जनकपुरी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक देहरादून से अंबाला मार्ग की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अंबेडकर चौक से अस्पताल चौक, विश्वकर्मा चौक, सदर तिराहा से संचालित किया जाएगा। थाना जनकपुरी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात का संचालन कराएंगे।
-प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात नागल मार्ग से अंबाला मार्ग की और जाने वाले सभी वाहनों को विश्वकर्मा चौक, सदर तिराहा से संचालित कराएंगे।
-थाना सदर बाजार प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात सदर बाजार, विश्वकर्मा चौक, सदर तिराहा, कोर्ट रोड पुल एवं दीवानी तिराहा पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर डायवर्जन का पालन कराएंगे।
-थाना कुतुबशेर प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात अंबाला रोड से देहरादून रोड की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नकुड़ तिराहा पुलिस चौकी से मानकमऊ पुलिया से, सर्किट हाउस रोड से हसनपुर चौक से संचालित कराएंगे। प्रभारी निरीक्षक थाना कुतुबशेर, प्रभारी निरीक्षक यातायात नकुड़ तिराहा पुलिस चौकी, लेबर कॉलोनी चौकी, कल्पना तिराहा एव दर्पण तिराहा से रूट डायवर्जन का पालन कराएंगे।