सोमवार को ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन कुरुक्षेत्र डिपो की वार्ता महाप्रबंधक के साथ हुई। यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से चालक और परिचालकों को दिए जाने वाले एलटीसी का भुगतान करने पर मुख्य तौर पर जोर दिया गया।
एलटीसी देने का मुद्दा फाइनेंस डिपार्टमेंट में उलझा हुआ है। महाप्रबंधक ने कल अकाउंट अफसर को चंडीगढ़ एफडी में जाने के लिए कहा है। मांग पत्र में कई मुद्दों पर महाप्रबंधक महोदय से सहमति बन गई है। कई चालकों व परिचालकों का छोटे-मोटे केसों में एसीपी पेंडिंग है।
महाप्रबंधक ने उनको जल्दी से जल्दी केसों का निपटारा कर एसीपी लगाने का आश्वासन दिया है। कहा कि हम हर रोज दो-तीन चालकों और परिचालकों का एसीपी लगा रहे हैं। बाकी को आगामी कुछ दिनों में लगाने का आश्वासन दिया।
मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रेस प्रवक्ता बलदेव सिंह मामू माजरा ने की जिसमें डिपो प्रधान नरेंद्र पंचाल, सचिव रणजीत करोड़ा, उप प्रधान जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, अश्वनी कुमार, सचिव रामफल सिकरवार, कैशियर शेर सिंह, गुरदेव सिंह, गुरविंदर सिंह, रणवीर सिंह कंवर सिंह व सतवीर सिंह आदि कर्मचारी शामिल हुए।