पोक्सो एक्ट के मामले में समय पर उचित कार्रवाई न करने वाली जांच अधिकारी ASI और HC पर गाज गिर गई है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ SP जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार बलदेव नगर थाने में FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को महिला थाने में पोक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत शिकायत आई थी, जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाए थे कि आरोपी शुभम ने उसके साथ गलत काम किया है। जांच का जिम्मा ASI दया रानी और हेड कॉन्स्टेबल बेअंत कौर को सौंपा गया था।

समय पर नहीं की थी उचित कार्रवाई
दोनों पुलिस कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उचित समय पर कार्रवाई नहीं की। मामला SP जशनदीप सिंह रंधावा के संज्ञान में आने के बाद जांच महिला थाना प्रभारी SI देवेंद्र कौर द्वारा कराई गई, जिसमें पाया गया कि दोनों महिला पुलिस कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है। अब ASI दया रानी एवं HC बेअंत कौर के खिलाफ धारा 166-A के तहत केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *