हरियाणा में रेवाड़ी के ब्लाइंड मर्डर केस में मृतक लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस मर्डर केस में एक और बात निकल कर सामने आई कि युवती की हत्या गला दबाकर की और पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को ही बुरी तरह पत्थरों से कुचल लिया। रामपुरा पुलिस ने इस मामले में हत्या कर सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है।
पुलिस खंगाल रही लापता लड़कियों का रिकॉर्ड
रामपुरा पुलिस के अलावा इस मामले में सीआईए को भी लगाया गया है। पुलिस अब रेवाड़ी के अलावा आसपास के जिलों में भी लापता लड़कियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। कई जिलों की पुलिस को मृतक लड़की की फोटो के साथ उसकी डिटेल भेजी गई है, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया।
किसान ने खेत में पड़ी देखी लाश
दरअसल, गांव सुलखा निवासी जितेन्द्र शुक्रवार को अपने खेत में गया था। तभी नहर के पास लगते भड़ंगी निवासी सिंहराम के खेत में एक युवती की लाश पड़ी हुई देखी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती के गले और चेहरे पर चुन्नी थी और उसका चेहरा बुरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ था।
सूचना के बाद डीएसपी सुभाष भी मौके पर पहुंचे। साथ ही सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। रामपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 201, 302 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त को लेकर प्रयास कर रही है।