हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हिसार में शुक्रवार 12.30 बजे जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। विज के आगमन को लेकर लघु सचिवालय के हर कोने में साफ सफाई की जा रही है। शौचालयों में फिनाइल डालकर साफ किया जा रहा है।

वे पहली बार जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग ले रहे हैं और बैठक में कुल 14 मामलों पर सुनवाई होगी। इसमें सबसे अधिक शिकायतें पुलिस विभाग की 4 है। इसके अतिरिक्त हिसार निगमायुक्त की 3, इसके अतिरिक्त बिजली निगम, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, एसडीएम हांसी और एचएसवीपी के खिलाफ है। पुलिस के खिलाफ 2 ऐसी शिकायतें है जिनकी सुनवाई भी सबसे पहले हैं और ये साढ़े तीन सालों से जिला कष्ट निवारण समिति में लटकी हुई है।

पुलिस की 2 शिकायतें सबसे पुरानी
14 शिकायतों में पुलिस की 2 ऐसी शिकायतें हैं जो कि तीन साल से ज्यादा पुरानी है। ऐसे में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज जांच अधिकारियों की क्लास लगा सकते हैं। जिसमें पहली ही शिकायत ही गांव किरोड़ी की महिला भतेरी की दो एकड़ भूमि पर गेहूं की सफल को जहरीली स्प्रे करके खराब करने की है। यह मामला जिला कष्ट निवारण समिति में साढ़े तीन साल से चल रहा है। इसमें 6 लोगों के खिलाफ शिकायत है।

दूसरी शिकायत में दि हिसार स्कोलर हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के लोगों की है। जिसमें सोसाइटी की प्रधान कपिला देवी के विरुद्ध सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति ने 13 अप्रैल 2017 को एफआईआर दर्ज करवाई थी। परंतु इकोनॉमिक सैल हिसार ने अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की। यह शिकायत 3 जनवरी 2020 को दर्ज करवाई गई थी। तीन साल पुरानी इस शिकायत का अभी तक निपटारा नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *