शहरवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अब अकेले नगर पार्षद व चेयरमैन ही नहीं बल्कि विधायक भी साथ देंगे। चाहे तीन साल बाद लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान गया हो, लेकिन अब शहर के सभी वार्डों में पार्षदों के साथ जाकर विधायक सोमबीर सांगवान मैराथन जनता दरबार लगाएंगे। इसको लेकर विधायक ने नगर परिषद कार्यालय में चेयरमैन बख्शी सैनी व पार्षदों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है

वहीं शहरवासियों को आ रही समस्याओं को जल्द दूर करने की योजना बनाई जा रही है। इसी माह 13 व 14 दिसंबर को विधायक सोमबीर सांगवान सीधे लोगाें से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

विभिन्न विभागों के अधिकारी होंगे शामिल

जनता दरबार में विधायक व चेयरमैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी साथ पहुंचेंगे। सभी अधिकारी अपने विभाग की समस्याओं का डाटा तैयार करेंगे। इसके बाद सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए क्या किया जा सकता है, उसी आधार पर प्रोजेक्ट की ड्राइंग व एस्टीमेट तैयार करके देंगे।

15 दिसंबर को बनाए जाएंगे करोड़ों के एस्टीमेट

पार्षदों व आम लोगों के साथ जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी जाएंगी। शहर के सभी 21 वार्डों में 13 व 14 दिसंबर को यह दरबार लगेंगे। इसके बाद अगले ही दिन 15 दिसंबर को इन सभी समस्याओं का सुधार करने के लिए एस्टीमेट भी तैयार करवाए जाएंगे।

इसी महीने होगा स्ट्रॅाम वाटर का टेंडर

अगर पूरे शहर की बात की जाए तो बड़ी तीन समस्याएं सामने आ रही हैं। इनमें स्ट्रोम वाटर, ठप सीवरेज सिस्टम व दूषित पानी सप्लाई की है। इनमें स्ट्रोम वाटर का एस्टीमेट 14 करोड़ 96 लाख बनाया गया था जिसे मंजूरी मिल चुकी है।

एस्टीमेट के आधार पर मिलेगा पैसा: विधायक

विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि 13 व 14 दिसंबर को सभी वार्डों में जनता दरबार लगाएंगे। वहां पर पार्षदों के साथ मिलकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद संबंधित समस्या का अधिकारी से एस्टीमेट बनवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *