शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने 11 शिकायतों का किया मौके पर समाधान, नाजायज कब्जे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश, गांव बारना में मकान बनाने के लिए विधायक सुभाष सुधा लेंगे मौके का जायजा, 31 दिसंबर तक हाउस टैक्स जमा करवाने पर मिलेगा ब्याज में छूट, पहली बार कमेटी के सदस्यों को भी दिया सुझाव रखने का समय, रुद्रपुर से पलवल रोड पर अवैध रूप से बने गंदे पानी के तालाब को भरने की समस्या का रखा हाउस के समक्ष
कुरुक्षेत्र 8 दिसंबर हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं हरियाणा आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को लोगों की छोटी से छोटी शिकायत को गंभीरता से लेकर तत्परता के साथ समाधान करना होगा। इस विषय को सभी अधिकारी अपने जहन में रखकर लोगों की शिकायतों को ध्यान से सुनेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके साथ ही जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में आने वाली शिकायतों पर भी गंभीरता से संज्ञान लेंगे और बैठक में आने से पहले पूरा होमवर्क करेंगे।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता वीरवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने सभी अधिकारियों को बैठक में अनुशासन बनाए रखने के आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी समय से पहले सभागार में अपना-अपना स्थान लेना सुनिश्चित करेंगे। इतना ही नहीं हाउस की बैठक में केवल एचओडी शिकायतों पर होमवर्क कर के आएंगे ताकि मौके पर अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान करके शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जा सके। उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति के सदस्य मंदीप सिंह विर्क की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि पंचायती जमीन से पेड़ काटने के मामले में अदालत का फैसला आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि अदालत के आदेशों की पालना होने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके।
उन्होंने पिहोवा निवासी रतनगढ़ ककराली बंता राम की शिकायत पर कमेटी के दो सदस्यों जिनमें लाडीपाल और डा. शंकुतला शर्मा को जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी है। यह सदस्य जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और इस रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी निमार्ण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। यह बजट प्रशासन द्वारा किसी स्कीम के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा। गांव सुलखनी निवासी खेमराज व अन्य लोगों की पानी निकासी से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। गांव बारना निवासी सिंधु देवी की शिकायत पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायक सुभाष सुधा मौके पर जाकर मुआयना करेंगे और इसके बाद अपनी तरफ से कुछ ना कुछ आर्थिक सहायता देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने हाउस टैक्स की राशि को 31 दिसंबर तक एकमुश्त भरने का समय दिया है। इसलिए हाउस टैक्स भरने के बाद 31 दिसंबर तक ब्याज में छूट ली जा सकती है। विधायक सुभाष सुधा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में अधिक से अधिक समस्याओं का निपटान करके कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने एक अच्छी शुरुआत की है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, एडीसी अखिल पिलानी, घुमंतू जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
किन-किन शिकायतों का किया मौके पर निपटारा
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव बीजड़पुर निवासी प्रीतपाल सिंह की नाजायज कब्जे से संबंधित, गांव जड़ोला निवासी खजान सिंह की परिवार के सदस्य की करंट लगने से मौते होने के बाद एक्स ग्रेसिया के तहत नौकरी देने, गांव सुढपुर निवासी चरण सिंह की नाजायज कब्जे से संबंधित, गांव बाखली निवासी दयाल सिंह की नाजायज कब्जे से संबंधित, गांव खेड़ी शीशगरां निवासी समीक गर्ग, गांव रत्तन गढ़ ककराली निवासी बंता सिंह, गांव ठसका मीराजीं निवासी बाला देवी की नाजायज कब्जे से संबंधित, कुरुक्षेत्र कर्ण कालोनी निवासी कर्ण कुमार की एक निजी अस्पताल से संबंधित, गांव बारना निवासी सिंध देवी की प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित, गांव सुढपुर निवासी रामकुमार की नाजायज कब्जे से संबंधित, गांव बारना निवासी कृष्ण कुमार की निशानदेही से संबंधित व गांव मोहनपुर निवासी बलविंदर की शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया।
पहली बार कमेटी के सदस्यों को भी दिया सुझाव रखने का समय
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहली बार सभी सदस्यों को समाज से संबंधित समस्याओं और व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित बात रखने का समय दिया। इस व्यवस्था को देखकर समिति के सभी सदस्यों ने जमकर प्रशंसा की और सदस्य सुरेंद्र जैन ने शाहबाद से लाडवा रोड से अतिक्रमण हटाने, राजकुमार सैनी ने लाडवा में अतिक्रमण हटाने, मंदीप सिंह विर्क ने गांव में नाजायज रुप से कटे राशन कार्डों की जांच कर दोबारा राशन कार्ड बनवाने, रविंद्र सांगवान ने परिवार पहचान पत्र के साथ बुढ़ापा पेंशन के लिए शिविर लगाने के साथ-साथ सदस्य साधु सिंह, गुरनाम सिंह गजलाना, महेंद्र सिंह, डा. शंकुतला शर्मा ने भी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
सुंदरपुर से पलवल रोड पर अवैध रुप से बने गंदे पानी के तालाब को भरने की समस्या का रखा हाउस के समक्ष
लॉटस ग्रीन सिटी सेक्टर-9 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डा. सुखबीर सिंह ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता के समक्ष सुदंरपुर से पलवल रोड़ पर अवैध रुप से बने गंदे पानी के तालाब की समस्या को रखा। उन्होंने बताया कि इस तालाब के कारण सडक़े तालाब में बह चुकी है और आसपास के घरों को भी इसका नुकसान पहुंच चुका है तथा इससे बड़ी घटना के घटने से इंकार नहीं किया जा सकता। इस मामले के पूरे तथ्य हाउस में रखे। कैबिनेट मंत्री ने उपायुक्त शांतनु शर्मा को इस शिकायत पर संज्ञान लेने के आदेश दिए है।