हरियाणा के अंबाला में कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए हड़प लिए। व्यक्ति को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हुआ। चेकिंग के दौरान टिकट को छोड़कर वीजा समेत अन्य सभी डॉक्यूमेंट फर्जी निकले। बलदेव नगर थाना पुलिस ने पंजाब निवासी 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला कैथल के गांव मंडवाल निवासी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि उसकी जनवरी 2022 में थाना पंजाब के गांव देवीगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह और मोगा निवासी कमल के साथ मुलाकात हुई थी। आरोपियों का सेक्टर-17 चंडीगढ़ में IG इमिग्रेशन के नाम से दफ्तर था।

4-5 महीने में वीजा लगवाने की कही थी बात

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह व कमल ने 4-5 महीने में कनाडा का वीजा लगवाने की बात कही थी। कहा था कि कनाडा जाने के लिए 12 लाख रुपए खर्च आएगा। 15 जून को दोनों ने उसे फोन करके बताया कि उसका वीजा लगा चुका है। 18 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ जग्गी सिटी सेंटर में उनसे मिला। यहां दोनों आरोपियों ने कहा कि पहले पैसे दो तभी वीजा दिखाएंगे।

आरोपियों को 10 लाख रुपए दिए

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों को पहले 3 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उन्होंने वीजा नहीं दिया। आरोपियों ने 29 जून को फोन करके बकाया पेमेंट लेकर आने की बात कही। उसने आरोपियों को फिर 2 लाख रुपए दिए। यहां आरोपियों ने कनाडा की टिकट दी, लेकिन जब उसने जांच कराई तो टिकट नकली निकली।

एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला फ्रॉड हुआ

कुलविंद्र ने बताया कि पहले तो आरोपियों ने कहा कि आपकी टिकट कैंसिल हो गई है। कहा कि जब पूरे पैसे मिल जाएंगे तो कनाडा की दोबारा टिकट बुक कराकर दे देगा। धमकी दी कि अगर समय पर पैसे नहीं दिए तो वीजा कैंसिल करा दूंगा। उसने ब्याज पर पैसा उठा 5 लाख रुपए आरोपियों को दिए। आरोपियों ने उसे टिकट और वीजा दिया। जब वह एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि टिकट को छोड़कर उसके सारे डॉक्यूमेंट फर्जी हैं।

एयरपोर्ट पर पकड़ा, मन्नत करके छुटा

पीड़ित ने बताया कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स निकलने पर एयरपोर्ट पर उसे बैठा लिया और कार्रवाई करने की बात कहने लगे। वह काफी मन्नतें करने के बाद वहां से बाहर निकला। उसने कनाडा जाने के लिए 1 लाख रुपए की शॉपिंग की और 1 लाख रुपए के डॉलर लिए थे। खुद के साथ धोखाधड़ी होने से वह काफी परेशान है। उसकी 2 बेटियां है और सिर पर कर्जा चढ़ गया है। बताया कि उसकी मासी ने भी गुरप्रीत सिंह को अपना पासपोर्ट व 10 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम का दिया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *