रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसम्बर से होगी शुरू, अंतिम तिथि 23 दिसम्बर
कुरुक्षेत्र, 7 दिसम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कुवि के शिक्षा विभाग में एमएड दो वर्षीय कोर्स (सेमेस्टर सिस्टम) में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दो वर्षीय एमएड में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2022 से आरम्भ होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मोड के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमएड दो वर्षीय कोर्स (सेमेस्टर सिस्टम) में रिक्त सीटों में चयनित विद्यार्थियों की सूची 26 दिसम्बर को लगाई जाएगी तथा चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट या आईयूएमएस पोर्टल द्वारा 28 दिसम्बर 2022 तक 1000 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला फीस/डयूज जमा करवाने होंगे। इस संबंध विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट/केयू के आईयूएमएस पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *