हरियाणा के रोहतक में SI कुलदीप को लूटने की कोशिश करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों को छापेमारी करके पकड़ने गई CIA की टीम को भी गैंग ने लूटने की कोशिश की। हालांकि वह पुलिस की प्लानिंग नहीं समझ सके और पकड़े गए। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

SP उदय सिंह मीना ने बताया कि 1 दिसंबर CIA-1 स्टाफ प्रभारी SI अनेश कुमार को सूचना मिली की पीर बहोदी रोड वन सिटी की तरफ कुछ नौजवान युवक संदिग्ध परिस्थिति में वारदात करने के इरादे से खड़े है। CIA-1 प्रभारी ने ASI विनोद दलाल के नेतृत्व में टीम गठित करके छापेमारी की।

CIA टीम को ही लूटने के लिए तानी पिस्तौल
सूचना पर CIA-1 स्टाफ की टीम गाड़ी मे सवार होकर पीर बहोदी रोड पहुंची तो अज्ञात युवक ने रुकने का इशारा किया। गाड़ी रुकने पर अज्ञात युवक ने अपने दो साथियों को इशारा किया व झाड़ियों मे छुपे युवकों ने गाड़ी को घेरकर उसमें बैठी टीम पर पिस्तौल तान दी। युवकों ने जान की धमकी देते हुए गाड़ी छोड़कर भागने को कहा।

CIA ने पकड़े चार आरोपी
CIA टीम ने बहादुरी व सूझबूझ से काम करते हुए तीनों युवकों को पिस्तौल सहित काबू किया। पूछताछ पर युवकों की पहचान गांव मकड़ौली हाल पूर्व सीएम फार्म हाउस रोड नजदीक पावर हाउस चौक रोहतक निवासी जोगेन्द्र उर्फ जोगा, फतेहपुरी कॉलोनी निवासी हर्ष व कटवार रोड नजदीक कुम्हार धर्मशाला हिसार निवासी नरेश के रूप मे हुई। पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरोह मे शामिल चौथे युवक चिन्योट कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ संडी को भी गिरफ्तार कर लिया।

3 देसी पिस्तौल बरामद
आरोपियों के पास से 3 देसी पिस्तौल व 5 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में लूट व लूट का कोशिश की घटना की वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों ने वर्ष 2019 में चाकू दिखाकर हिसार बाइपास रोड पर एक युवक से 40 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

SI कुलदीप को लूटने का किया था प्रयास
आरोपियों ने 28 नवंबर को ड्यूटी से घर जा रहे हरियाणा पुलिस मे तैनात SI कुलदीप के साथ बजरंग भवन फाटक के पास लूट करने की कोशिश की। आरोपियों ने कुलदीप की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए अपनी गाड़ी आगे लगा कर कुलदीप की गाड़ी को रोक लिया। पिस्तौल तानकर गाड़ी छीनने का प्रयास किया। लेकिन SI कुलदीप ने बहादुरी से युवकों का सामना किया और उनकी पिस्तौल छीन ली। सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुश्ती और बॉक्सिंग के प्लेयर रहे हैं, इस वजह लुटेरों पर भारी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *