हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई बड़े अहम फैसलों को मंजूरी दी। स्क्रैप पॉलिसी के साथ ही नई हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को मंजूरी दे दी। पुराने वाहनों को स्क्रैप करके नया वाहन खरीदने पर हरियाणा के लोगों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वाहन के पंजीकरण शुल्क में भी 25% की छूट मिलेगी। हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

जिसके तहत विधानसभा सदस्यों द्वारा अधिसूचित सचिवालय भत्ता और चालक भत्ता सीधे किसी व्यक्ति के खाते से डेबिट किया जाएगा। अब एक सदस्य 20,000 रुपए प्रति माह की दर से ड्राइवर भत्ता प्राप्त करने का हकदार होगा। हरियाणा विधानसभा सचिवालय उस व्यक्ति को भुगतान कर सकेगा जिसे विधानसभा सदस्य ने ड्राइवर के रूप में काम करने के लिए अधिसूचित किया है। बशर्ते कि सदस्य द्वारा इस प्रकार अधिसूचित व्यक्ति सदस्य की इच्छानुसार उसको सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।

विधानसभा सदस्य का भी बढ़ा भत्ता
इसके अलावा, विधानसभा सदस्य को मिलने वाला 15,000 रुपये प्रति माह की दर से सचिवालय भत्ते की राशि को बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह की गई है। इस राशि को सदस्य द्वारा सचिवालय कार्यों के लिए सदस्य के सचिव के रूप में काम करने वाले अधिसूचित व्यक्ति को हरियाणा विधानसभा सचिवालय भुगतान कर सकता है।

इन पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी
हरियाणा कैबिनेट के बाद सीएम ने बताया कि मीटिंग में 1500 विशेष पुलिस अधिकारियों (APO) की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती करने को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष डॉक्टरों की भर्ती को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5-S विजन फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के सिद्धांत पर काम करने के लिए पॉलिसी बनाई है।
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5-S विजन फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के सिद्धांत पर काम करने के लिए पॉलिसी बनाई है।

किसानों के लिए ये बड़े फैसले
हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के लिए भी बड़े फैसले किए। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पार्टनरशिप पॉलिसी सरकार लाई है। इस पॉलिसी के तहत 50% प्रॉफिट किसानों को दिया जाएगा।

PM की 5-S पर हरियाणा करेगा काम
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5-S विजन फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के सिद्धांत पर काम करने के लिए पॉलिसी बनाई है। इसके साथ ही कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ही 20000 हजार रोजगार देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है।

22 से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
हरियाणा कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में खत्म हो गई। बैठक में शीतकालीन सत्र की तारीख तय की गई। इस बार हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिवसीय होगा। 22 दिसंबर से सत्र की शुरुआत होगी। 26 दिसंबर को समाप्ति होगी। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

कैबिनेट में तारीख तय होने के साथ ही अब मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *