विभिन्न राज्यों की कला संस्कृति का दर्शन हुआ एक मंच पर, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया अपना टैलेंट, ढोल-नगाड़ों के बीच हुआ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ
पिहोवा 2 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 जिला स्तरीय समारोह का आगाज उपमंडल पिहोवा में शुक्रवार को बेहद रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ नगर पालिका पिहोवा व इस्माईलाबाद के पार्षद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंच का संचालन उमाकांत शास्त्री ने किया। इस अवसर पर सीडीपीओ कार्यालय द्वारा रंगोली बनाई गई।
नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया। आशीष चक्रपाणि ने कहा कि धर्मनगरी पिहोवा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन सौभाग्य की बात रहती है। गीता महोत्सव का आयोजन करना श्रीकृष्ण जी द्वारा दिए गए गीता के उपदेशों को जन-जन तक गायन व नाटय के माध्यम से पहुंचना होता है। गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों की संस्कृति को लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में कलाकारों व स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने सभी नगरवासियों, पार्षदों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों, विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों, सम्मानित पत्रकारों व छायाकार बंधुओं को गीता जयंती महोत्सव के आयोजन पर बधाई दी तथा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इस पावन धरा पर गीता का जो संदेश दिया था, उस पर अमल करते हुए आज मानव अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। निष्फल कार्य करने की इस प्रथा को आगे आने वाली पीढ़ी भी कायम रखे, इसके लिए ऐसे महोत्सवों का समय-समय पर आयोजन करना अति आवश्यक है। उन्होंने पिहोवा एसडीएम सोनू राम, तहसीलदार प्रिंयका तथा प्रशासन के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों का गीता जयंती महोत्सव का आयोजन करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यदि हम निरंतर गीता का अनुसरण करेंगे, तो निश्चित ही हमारे जीवन में परेशानियों का सामना करने का हौसला तथा उनका हल मिलता रहेगा।
उपमंडल पिहोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पहले दिन विभिन्न स्कूलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम एजीएस स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया गया। इसके पश्चात गीता मॉडल स्कूल, टैगोर बाल निकेतन स्कूल, ओशो पब्लिक स्कूल, बीएसएन एसएसएस स्कूल पिहोवा, टैगोर पब्लिक स्कूल, बीएमएस स्कूल पिहोवा के बच्चों द्वारा बेहद खूबसूरत सांस्कृतिक नृत्य तथा नाटय प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक कलाकार हरविंद्र राणा व ग्रुप के सदस्यों द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया गया। राजस्थानी कला को दर्शाती कच्ची घोड़ी तथा महाराष्टिï्रयेन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पहले दिन विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली जीएमएसएसएसएस स्कूल थाना को 2100 रुपए नकद, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली सीडीएसएसएस पिहोवा को 1100 रुपए नकद तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले गीता मॉडल स्कूल पिहोवा व जीएसएसएस हरिगढ़ भोरख को 500-500 रुपए नकद राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की गई। इसके अतिरिक्त विजेता बच्चों को पैन व कॉपी भी भेंट की गई।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पहले दिन नगर पालिका प्रधान इस्माईलाबाद निशा गर्ग, पिहोवा नगर पालिका पार्षद जयपाल कौशिक, पराग धवन, राजेश गोयल, विकास चोपड़ा, रविकांत कौशिक, प्रिंस गर्ग, महेंद्र, दीपक प्रकाश, गगन टांक, फूल सिंह, सुरेंद्र ढींगरा, रॉकी शर्मा, कुलदीप कौशिक, सर्बजीत, बीरमति, सुमन, प्रीतम, मोहनलाल, संदीप सैनी, समाजसेवी पुनीत गर्ग, रोहित सहित तहसीलदार प्रिंयका, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा के डा. गुरप्रीत सिंह तथा अन्य सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया गीता पर आधारित सेमिनार
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को पहले दिन अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में गीता पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया। गीता पर आधारित इस सेमिनार में प्रवक्ता अनिल कुमार, विवेक पोस्त्लया, रजनी, रमेश शास्त्री व सतबीर शर्मा ने गीता उपदेशों बारे अपने-अपने विचार रखे तथा उपस्थित लोगों को गीता के बताए मार्ग पर चलने बारे प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई तथा आए हुए प्रवक्ताओं को शॉल व गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *