पिहोवा 2 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के दौरान पिहोवा के जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अवसर पर सरस्वती तीर्थ पर सांध्यकालीन सरस्वती मां की आरती का आयोजन किया गया। इस आरती में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि ने शिरकत की। इस दौरान पंडित सूर्य प्रकाश द्वारा श्री गणेश जी आरती मां सरस्वती आरती मां जगदंबे की आरती की गई। इसके साथ-साथ उपमंडल पिहोवा के गणमान्य लोग भी आरती में शामिल हुए।
संध्या कालीन की आरती का महा दृश्य अपने आप में मन को मोह लेने वाला था। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पहले दिन में देर सांय सरस्वती तीर्थ के तट पर प्रशासन की तरफ से आरती का आयोजन किया गया। उपमंडल पिहोवा के लोग अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ आरती के साथ जुड़ने लगे हैं तथा आनंदमय होकर आरती के भक्ति रस में डूब जाते हैं। शंख ध्वनि के साथ आरंभ आरती में सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तथा स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे। इस मौके पर नगर पालिका सचिव गुलशन कुमार, नायब तहसीलदार पिहोवा सुरेश कुमार, पार्षद रविकांत शर्मा, महंत दीपक कुमार, रोकी शर्मा पार्षद, पूर्व पार्षद रामधारी शर्मा, पटवारी विजय कुमार ने भी शिरकत की है।