एड्स दिवस का यही है नारा – एड्स मुक्त हो देश हमारा
आदेश : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मोहड़ी स्थित ओदश मैडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस ने गांव मोहड़ी में एड्स जागरूकता रैैली निकालकर को लोगों को इस लाईर्लाज बीमारी के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने एड्स दिवस का यही है नारा – एड्स मुक्त हो देश हमारा के नारे लगाए। डा. दलबीर सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली गांव मोहड़ी की गलियों व सड़कों पर पहुंची। इसके अलावा ट्रक चालकों व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को भी एड्स के कारणों के बारे में बताया गया। मुख्य अधीक्षक डा. भूपिन्द्र कौर ने कहा कि इस बीमारी के आरे में जागरूकता ही इस बीमारी का मात्र उपचार हैै। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए रणनीति बनाई है। जिसके मुताबिक वर्ष 2030 तक भारत एड्स मुक्त हो जाएगा। इस रैली को संपन्न करवाने में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सीनियर फेकेल्टी एवं सहायक स्टॉफ और इंटर्न छात्रों की अहम भूमिका रही। डा. भूपिन्द्र कौर ने आदेश अस्पताल में एड्स से सम्बंधित मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।