हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज सिविल सचिवालय में होगी। बैठक में शीतकालीन सत्र की तारीख तय की जाएगी। साथ ही विधायी कार्यों के साथ प्रदूषण को रोकने के लिए वाहनों पर ग्रीन टैक्स की मंजूरी जैसे फैसले लिए जाएंगे। स्क्रैप पॉलिसी लागू होते ही राज्य में 15 साल कॉमर्शियल और 20 साल पुराने वाहन कबाड़ हो जाएंगे।
15 दिसंबर के बाद होगा सत्र
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर के बाद कभी भी बुलाया जा सकता है। इसके संकेत विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहले ही संकेत दे चुके हैं। कैबिनेट में तारीख तय होते ही इसकी मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा। विधानसभा में सत्र को लेकर सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली गई हैं।
वाहनों पर लगेगा नया टैक्स
कॉमर्शियल वाहनों पर हरियाणा सरकार ग्रीन टैक्स लगाने जा रही है। कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी मिल जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग के अनुसार मंजूरी मिलते ही राज्य में पेट्रोल के 15 साल पुराने और डीजल के 10 साल पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा।