पूर्व निर्दलीय राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर इंस्टीट्यूट की मंजूरी न देने पर हरियाणा सरकार पर तीखा हमला किया। पूर्व सांसद ने सीएम मनोहर लाल को चुनौती दी कि यदि सरकार के पास पैसा नहीं है तो समाज उन्हें दे देगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि अग्रोहा में हमारे समाज के एक व्यक्ति ने सवा सौ करोड़ रुपए लगाकर कैंसर इंस्टीट्यूट का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था। कॉलेज का सरकार के साथ समझौता हुआ है कि जब भी कोई नया इंस्टीट्यूट खोला जाएगा तो उसमें 50 प्रतिशत खर्च सरकार देगी।
समाज का एक व्यक्ति ने कैंसर अस्पताल खोलने के लिए सरकार के पास फाइल भेजी, परंतु सरकार ने अपने पास फंड न होने की बात कहकर प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। प्रस्तावक ने ये भी कह दिया कि वह पूरा खर्च वहन कर लेगा, परंतु फिर भी सरकार ने मंजूरी नहीं दी। चंद्रा ने कहा कि सरकार को खुश होना चाहिए था और मंजूरी देनी चाहिए थी।