राम रहीम के बाद अब हरियाणा की जेल में बंद एक और बाबा रामपाल चर्चा में आ गया है। हिसार के बरवाला खंड में स्थित सतलोक आश्रम के नाम से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर अनुयायियों को हिमाचल प्रदेश के चुनावों में भाजपा को सपोर्ट करने की बात लिखी गई है। पीले रंग के इस पर्चे पर तिथि 11 नवंबर 2022 अंकित है।

यह पर्चे मतदान से एक दिन पहले सुबह वायरल किए गए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर समय भी अंकित है। पर्चे के पर ऊपर ‘जय बंदी छोड़ की’ भी छपा हुआ है। हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को विधानसभा चुनाव थे। बता दे कि रामपाल हिसार जेल में देशद्रोह और 2 हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। रामपाल सतलोक आश्रम के नाम से अपना आश्रम चला रहा था।

भक्तों को दिया गया यह आदेश
सभी भक्त आत्माओं से प्रार्थना है कि सदगुरूदेव जी का आदेश आया है कि हिमाचल प्रदेश में सीएम का इलेक्शन है, जो कि 12 नवंबर 2022 को होना है। इसमें BJP को सपोर्ट करना है। अपना वोट BJP के कैंडिडेट को डालना है। मैसेज के अंत में 2 मोबाइल नंबर लिखे हुए है। साथ ही लिखा गया कि इस पीले पेज के संदेश को को-ऑर्डिनेटर सिस्टम के अनुसार केवल हिमाचल प्रदेश की संगत तक भेजें।

जब इन नंबर 98910-66667, 95550-00803 पर कॉल की तो आगे वाले शख्स ने ये नंबर मनोज का बताया। जो कि सतलोक आश्रम से बताया। शख्स ने बताया कि हमारे महाराज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके अच्छे काम कोई दिखाते नहीं हैं। महाराज जी अच्छे काम करते हैं, उनको छापते नहीं।

महाराज जी समाज परिवर्तन के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। हमारे साथ किसी का क्या सहयोग रहा। यह बात कहकर संबंधित व्यक्ति ने फोन काट दिया। इसके बाद दोनों नंबरों पर संपर्क किया गया, परंतु कॉल नहीं उठाई गई।

रामपाल की गिरफ्तारी पर हुई थी हिंसा
नवंबर 2014 में हाईकोर्ट ने करौंथा में युवक की मौत मामले में रामपाल को पेश होने के आदेश दिए। 5 नवंबर 2014 को हाईकोर्ट ने रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। 10 नवंबर को पुलिस के पास रामपाल को कोर्ट में पेश करने का समय था। रामपाल को उसके अनुयायियों ने अस्वस्थ बताकर पेश नहीं होने दिया। रामपाल के हाईकोर्ट में पेश नहीं होने पर सरकार और प्रशासन को फटकार लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *