हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में सोमवार यानी आज से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है। इसमें इसमें रोहतक के अलावा पानीपत, झज्जर व सोनीपत जिलों के युवा भाग लेंगे। यह भर्ती अग्निवीर में जनरल ड्यूटी, क्लर्क या स्टोरकीपर, टैक्रिकल एंड ट्रेड्समैन तथा सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट या वैटरनरी व आरटी जेसीओ पदों के लिए हो रही है।
यह रैली 28 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें अलग-अलग दिन विभिन्न जिलों के तहसील वाइज युवाओं को बुलाया जाएगा। ताकि युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं भर्ती को लेकर पहले से ही तैयारियां चल रही हैं।
सोमवार को बेरी, मातनहेल व बादली तहसील के युवा लेंगे भाग
28 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए झज्जर जिला के बेरी, मातनहेल एवं बादली तहसीलों, 29 नवंबर को इसी पद के लिए झज्जर व बहादुरगढ़ तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे। वहीं 30 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए सोनीपत जिला की गोहाना, खरखोदा व गन्नौर तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती में शामिल होंगे।