हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3,081 सीटों पर हार-जीत का फैसला होगा।
हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी ओम प्रकाश मात्र 1 वोट से जीत मिली है।
अंबाला में वार्ड नंबर 4 से BJP के कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी की पत्नी चुनाव हार गई हैं। उनकी पत्नी सुमन सैनी को राजेश देवी ने 236 वोट से हराया। सांसद की पत्नी सुमन सैनी चौथे नंबर पर रही।
वहीं करनाल के घरौंडा में वार्ड नंबर 3 के दो ब्लॉक समिति के उम्मीदवार थे। जिसमें एक उम्मीदवार की हार हो गई। जब दोनों उम्मीदवार काउंटिंग केन्द्र से बाहर आए तो हार-जीत को लेकर बहस हो गई और दोनों में पक्षों में इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस ने हंगामा करने वालों को हिरासत में ले लिया।
मतगणना की बड़ी अपडेट्स:-
- हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी ओम प्रकाश मात्र 1 वोट से जीत मिली है। दूसरे नंबर पर प्रत्याशी रहे जगदीश कुमार ने प्रशासन को उन्हें मतगणना कराने की एप्लीकेशन भी दी। लेकिन एडीसी नीरज कुमार ने दोबारा काउंटिंग कराने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि हर राउंड में हर प्रत्याशी के एजेंटों के साइन होते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकती है।
- जींद के जुलाना में हंगामे के बाद जिला परिषद के वार्ड 17 में विजय गोयल को 68 वोटों से विजेता घोषित किया गया। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। विजय गोयल ने आरोप लगाया कि वे 2 हजार वोटों से जीत रहे हैं, लेकिन प्रशासन रोडा अटका रहा है। बाद में वे जुलाना कॉलेज के बाहर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। बाद में 68 वोटों से विजयी हुए तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर खुशी मनाई।
- रेवाड़ी शहर के सबसे हॉट वार्ड नंबर 11 के जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस समर्थित मनीराम ने बाजी मार ली है। इस सीट पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दो खास समर्थक मनोज पहलवान व राजबीर भी चुनाव लड़ रहे थे। दोनों को हार मिली है।
- रेवाड़ी में शराब तस्करी के मामले में पुलिस की कस्टडी से फरार होने के आरोपी वाले वार्ड नंबर-3 से प्रत्याशी जीवन हितैषी उर्फ लाला ने भी जीत दर्ज की है। नामांकन करने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
- सिरसा से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला वार्ड नंबर 6 से 625 वोटो से जीते।