रेवाड़ी शहर के मेन बाजार में खरीददारी करते वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया। पर्स में कैश, मोबाइल, सोने के टोपस व अन्य कागजात थे। सिटी पुलिस ने महिला की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाजार में खरीददारी करते वक्त हुई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव कुलाना निवासी पिंकी रविवार को किसी काम से गोकल बाजार में आई थी। गोकल बाजार से वह साड़ी महल वाली गली की तरफ गई और फिर गली के नुक्कड़ पर लगी एक रेहड़ी से स्वेटर खरीदने लग गई।
बैग से निकाला पर्स
संडे होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से उसके पिट्ठू बैग में रखा पर्स चोरी कर लिया। HDFC बैंक का ATM कार्ड, स्टेट बैंक ATM,मोबाइल फोन, सोने के कान के टोपस, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड के अलावा 9 हजार रुपए नकद थे।
खरीदारी के बाद जब पिंकी ने पैसे देने के लिए बैग में हाथ दिया तो पर्स नहीं मिला। उसने आसपास चोर की तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। सिटी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।