पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सुरक्षा व्यवस्था लिया जायजा, दिए जरुरी दिशा निर्देश ।
जिला कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 29 नवम्बर 2022 को देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु शिरकत करेगी । महामहिम राष्ट्रपति के कुरुक्षेत्र दोरे को लेकर कुरुक्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है । इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये व जिला पुलिस के करीब 4 हजार महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव व महामहिम के कुरुक्षेत्र आगमन के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी । इन सुरक्षा डयूटियों को लेकर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त सुरक्षा मे तैनात सभी अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश ।
राष्ट्रपति आगमन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात: श्री पी के अग्रवाल
29 नवम्बर 2022 को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ।
महामहिम के धर्मनगरी दोरे को लेकर पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त विभिन्न जिलो से आए हुए पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए । उन्होने कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी मे किसी प्रकार लापरवाही सहन नही की जाएगी । इससे पहले महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग श्री आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, आईजी सिक्योरिटी सौरव सिंह, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसपी सुरक्षा राजकुमार, एडीसी अखिल पिलानी, एएसपी कर्ण गोयल, असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल विंग प्रमिला सांगवान, डीएसपी सुभाष चंद्र सहित अन्य अधिकारियों ने निट, यूनिवर्सिटी हेलीपैड, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल, केयूके इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ड्रोन व गलाईडर उडाने पर रहेगी पाबंदी
महामहिम राष्ट्रपति कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के गलाईडर व ड्रोन उडाने पर पाबंदी रहेगी । इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कम्पनी या व्यक्तिगत गलाईडर या ड्रोन उडाने की अनुमति नही दी जाएगी । इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व गीता महोत्सव मे तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिये गये है ।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से महोत्सव के चप्पे- चप्पे पर नजर, एन्टी सेबोटेज टीम द्वारा चेकिंग जारी ।
जिला पुलिस द्बारा सीसीटीवी की मदद से ब्रह्मसरोवर एरिया पर निगरानी की जा रही है। ब्रह्मसरोवर पर लगे 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से गीता महोत्सव के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि पूरे ब्रह्मसरोवर एरिया मे शरारती तत्वो व अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिये प्रशासन द्बारा 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिनकी मदद से गीता महोत्सव मे हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस व कमांडो दस्ते द्वारा ब्रह्मसरोवर एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है । एन्टी सेबोटेज की 5 टीमें लगातार ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र विश्वविधालय एरिया में चैकिंग कर रहीं हैं । जिला पुलिस की टीमो द्वरा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है। ब्रह्म सरोवर के सभी गेटो पर मैटल डिटेक्टर लगाये गये हैं महोत्सव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मैटल डिटेक्टरो से होकर गुजरना होगा । महोत्सव मेला में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है ।
शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद, इन रुटो पर रहेगा यातायात पर प्रतिबंध
वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए है । जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर पर वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । दिनांक 29 नवम्बर 2022 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ओडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, एनआईटी एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोडकर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा । इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में भारी वाहनो की एन्ट्री बंद रहेगी । इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबन्धित को आदेश जारी किए गए है ।