अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती सगोष्ठी के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तैयार, श्रीमद्भगवद्गीता के परिप्रेक्ष्य में विश्वशांति एवं सद्भाव विषय पर दुनियाभर के विद्वान करेंगे चर्चा
तकनीकी सत्रों में विद्वानों के होंगे विशेष व्याख्यान, 12 तकनीकी सत्रों में शिक्षाविद्ध व शोधार्थी करेंगे अपने शोध पत्र प्रस्तुत
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 12 विभाग मिलकर आयोजित कर रहे हैं विद्वानों का महाकुम्भ, तकनीकी सत्रों में वैश्विक कल्याण से लेकर अध्यात्म पर होगी चर्चा
कुरुक्षेत्र, 28 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में मंगलवार को गीता महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय 7वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 7वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु बतौर मुख्यातिथि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार के लिए भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षामंत्री कंवरपाल का संदेश प्राप्त हो चुका है। ‘श्रीमद्भगवद्गीता के परिप्रेक्ष्य में विश्व शांति एवं सद्भाव’ विषय पर होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा, कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा सहित देश व दुनिया से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ एवं विद्वतजन भाग लेंगे व श्रीमदभगवद्गीता के परिपेक्ष्य में विश्व शांति एवं सद्भाव विषय पर अपने विचारों को सांझा करेंगे। इस कांफ्रेंस में होने वाले विभिन्न 12 तकनीकी सत्रों में विद्वान श्रीमद्भगवद्गीता के परिप्रेक्ष्य में विश्वशांति एवं सद्भाव विषय पर मंथन करेंगे।
कुवि की डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर मंजुला चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्लेनरी एवं समापन सत्र में अमेरिका से आध्यात्मिक अभ्यासकर्ता सत्य कालड़ा, मनीजा आहुजा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के कॉमर्स विभाग के प्रो. नवाब अली, दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के प्रो. एके सिंह, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. कुलभूषण चंदेल तथा यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ बफोलो के सेंटर ऑफ यूनिवाईड बायोमीट्रिक एंड सेंसर्ज के प्रो. वेनु गोविंद राजू अपना विशिष्ट व्याख्यान देंगे।
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुवि के 12 विभागों में तकनीकी सत्र देशभर के विद्वतजन देंगे विशिष्ट व्याख्यान
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाली तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में कुवि के विभिन्न विभाग/संस्थान द्वारा तकनीकी सत्रों पर विषय विशेषज्ञों एवं विद्वतजनों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार के निदेशक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कुवि के दर्शन विभाग योगस्थ कुरु कर्माणि समकालीन परिप्रेक्ष्य विषय पर आयोजित तकनीकी सत्र में श्रीनगर विश्वविद्यालय की प्रो. इंदू पांडे व दीनदयाल उपाध्याय गौरखपुर विश्वविद्यालय, यूपी के प्रो. द्वारका नाथ, हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवद् गीता और समकालीन युगबोध विषय पर हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ के प्रो. रणवीर सिंह तथा देशबंधु कॉलेज दिल्ली के हिन्दी विभाग के प्रो. बजरंग बिहारी, इंडोलॉजिकल स्टडीज द्वारा विश्व शान्ति एवं गीता दर्शन के विषय पर कुवि के इतिहास विभाग के प्रो. एसपी शुक्ला व संस्कृत विभाग के पूर्व प्रो. एलके गौड़, सोशल वर्क विभाग सामाजिक कार्य क्षेत्र में भगवद गीता सीखने के शैक्षिक और व्यावहारिक निहितार्थ विषय पर एमिरेट्स प्रो. सीपी सिंह, सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रो. शिवानी मिश्रा तथा कुवि के सोशल वर्क विभाग के प्रो. रमाकांत यादव अपना उद्बोधन देंगे।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भगवद गीता से नए युग की व्यावसायिक अनिवार्यताओं की स्थिरता पर तकनीकी सत्र आयोजित करेगा जिसमें गुरुनानक देव विश्वविद्यालय गुरदासपुर डॉ. ऋषिराज शर्मा, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. विवेक सुनेजा तथा ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय सोनीपत के प्रो. कृष्ण कुमार पांडेय, एनसीएआरबी के नीलकंठ भट्ट, अग्रेजी विभाग द्वासा भगवद् गीता एंड कंटेम्परेरी लिटरेचर इन इंग्लिग विषय पर इलाहबाद विश्वविद्यालय के प्रो. एएन द्विवेदी व गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो. एसके शर्मा तकनीकी सत्र में उद्बोधन देंगे।
गीता सेमिनार की आयोजन सचिव प्रो. वनिता ढींगरा ने बताया कि गीता संगोष्ठी के तकनीकी सत्रों में कुवि का टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट विभाग भगवद् गीता के संदर्भ में एक पर्यटक आकर्षण के रूप में आध्यात्मिकता और धार्मिकता विषय पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो. एससी बागड़ी, एनएफएफ फाउंडर बेनी कान्हा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के डॉ. उमेन्द्र नारायण शुक्ला, पीयू से प्रो. प्रशांत गौतम व एमडीयू से प्रो. आशीष दहिया अपना उद्बोधन देंगे। उन्होंने बताया कि कुवि के यूआईईटी संस्थान द्वारा आयोजित सत्र के भगवद गीता – विश्व शांति और सद्भाव के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक शास्त्र विषय पर एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सीसी त्रिपाठी, एमडीयू के प्रो. रवि प्रकाश, आईआईएचएस द्वारा समग्र विकास के माध्यम से सार्वभौमिक कल्याण का गीता परिप्रेक्ष्य विषय पर गुजरात राज्यपाल के ओएसडी प्रो. राजेन्द्र विद्यालंकार व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. बलराम शुक्ला, विधि विभाग द्वारा कानून को समझने में गीता की प्रासंगिकता विषय पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की प्रो. मोनिका चावला, पंजाब विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. अमन अमृत चीमा व प्रो. आशीष विर्क अपना उद्बोधन देंगे।
वहीं संस्कृत विभाग द्वारा वर्तमान संदर्भ में अंतद्वंदों का समाधान: श्रीमद्भगवद् गीता के आलोक विषय पर पूर्व प्रो. एलके गौड़, प्रो. एससी बागड़ी व डॉ. प्रशांत गौतम आयोजित होने वाले तकनीकी सत्रों में अपना उद्बोधन देंगे।