हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना के गांव नौल्था अड्डे पर स्थित एक दुकान में चोर ने 3 लाख का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान में छत के रास्ते दाखिल हुआ। भीतर घुसकर नकदी समेत कपड़े चुरा लिए। चोर CCTV में कैद हो गया।
वहीं रात 2 बजे कुछ CCTV कैमरे बंद नजर आए तो मालिक दुकान में पहुंचे। तब चोरी का पता चला। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
रात को आंख खुली तो चेक किए CCTV
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में स्वीटी ने बताया कि वह गांव नौल्था की रहने वाली है। गांव के अड्डे पर ही उसकी रेडिमेड कपड़ों व जूतों की दुकान है। 26 नवंबर की रात 9 बजे वह दुकान को सही से बंद कर घर गई थी।
रात 2 बजे के करीब उसके पति प्रदीप की नींद खुली। इसी दौरान उसने अपने मोबाइल फोन में कनेक्ट दुकान के CCTV कैमरों को चेक करने लगा। इसी दौरान देखा कि दुकान के 2 कैमरे बंद थे। कैमरा छत की तरफ घूमा हुआ था।
जबकि बाहर वाला कैमरा ठीक था। अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत दुकान की ओर दौड़ कर गया। जहां देखा कि दुकान का शटर ठीक से बंद है। जबकि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर दुकान की छत उखाड़ कर भीतर दाखिल हुए थे।
ये कर ले गए चोरी
दुकान से करीब 40 ट्रैकसूट, 100 जींस, 200 शर्ट, अंडरग्रामेंटस, 79 जोड़ी जूते, 6 डबल बैड के कंबल, 9 लैदर की जैकेट, 18 स्वेट शर्ट के अलावा गल्ले में 10 से 50 के 1000 नोट चुरा लिए गए। स्वीटी के अनुसार चोरी में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है।