कुरुक्षेत्र : इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज जिला कुरुक्षेत्र के सभी प्राइवेट अस्पताल 12 घंटे बंद रहे। आई.एम.ए. कुरुक्षेत्र के प्रधान डा. राकेश भारद्वाज ने बताया की हरियाणा राज्य के सरकारी मैडीकल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से हरियाणा सरकार द्वारा जो 40 लाख रुपए का बांड व 7 साल की सरकारी सेवा की शर्त बच्चों के साथ घोर अन्याय है। इसी के विरोध में आई.एम.ए. ने आज सोमवार को हड़ताल रखी। डा. भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने मैडीकल छात्रों के संघर्ष का समर्थन करते हुए कुरुक्षेत्र शहर के सभी प्राइवेट अस्पतालों को आई.एम.ए. के आह्वान पर 12 घंटे के लिए बंद रखे। डा. गीता गोयल ने कहा कि जब बच्चों ने मैडीकल क्षेत्र में आने के लिए नीट की की परीक्षा पास कर ली तो सरकार को इस तरह की शर्तें नहीं लगानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि बहुत से मेधावी बच्चे सरकार की इन शर्तों की पालना नहीं कर सकते। इनके लिए महंगी फीस भरना भी बहुत कठिन कार्य है। हरियाणा सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। डा. अजय गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह संघर्षरत छात्रों की मांगों का समर्थन करते हैं। वहीं डा. पवन बंसल ने भी कहा कि सरकार जल्द ही कोई इन बच्चों के हित में फैसला ले अन्यथा डाक्टर अनिश्चितकाल हड़ताल के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर डा. नरेंद्र परुथी, डा. सुरेंद्र मैहता, डा. नीरज मित्तल, डा. रक्षपाल, डा. ललित व अन्य आई.एम.ए. के सदस्य मौजूद थे।