अंबाला में  मेरी उडारी लेडीज क्लब का आगाज किया गया। जिसमें 100 महिलाओं ने मेंबर शिप लेकर इस क्लब की शुरुआत की । मेरी उडारी लेडीज क्लब की चेयरपर्सन अमनप्रीत कौर ने महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए इस क्लब की शुरुआत की । महिला सिर्फ घर के कामों में ही नही बल्कि सोशल एक्टिविटी में आगे आएं यही मेरी उडारी लेडीज क्लब की धारणा है। वही सभी मेरी उडारी लेडीज क्लब के मेंबर्स को सम्मानित किया गया और मेंबर शिप दी गई । इसके साथ ही क्लब के प्रेजिडेंट का चुनाव भी करवाया गया जिसमें , शिवानी को क्लब का प्रेजिडेंट चुना गया । वही सभी महिलाओं ने केक काटकर मेरी उडारी लेडीज क्लब की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सभी लेडीज का परिचय दिया गया तो पता चला कि मेरी उडारी लेडीज क्लब में शामिल होने वाली ज्यादातर महिलाएं अलग अलग प्रोफेशन से आती है कोई डॉक्टर है तो कोई एडवोकेट है तो कोई ब्यूटीशियन है यानी कि मेरी उडारी लेडीज क्लब में हर तरह की प्रतिभाशाली महिलाएं शामिल है जो आगे बढ़कर समाज मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाली है। वही मीडिया से बातचीत करने हुए क्लब की मेंबर ने बताया कि मेरी उडारी लेडीज क्लब की चेयर पर्सन अमनप्रीत कौर का सपना पूरा होने जा रहा है ।  वो चाहती थी कि खूब सारी महिलाओं को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए। ताकि सभी महिलाओं की स्किल्स एक दूसरे के काम आ सकें।उन्होंने बताया कि मेरी उडारी का मतलब है कि हम सभी महिलाओं के पास उड़ान के लिए पर है जोकि कॉन्फिडेंस के है वोमेन एम्पोरवेमेन्ट के है। अब सभी महिलाओं से कहना चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मेरी उडारी लेडीज क्लब में जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *