कोरोना काल के बाद फिर से 4 दिसंबर को थीम पार्क में 18 हजार विद्यार्थी एक साथ करेंगे वैश्विक गीता पाठ, 22 जिलों व 119 खंडों के छात्र-छात्राएं जुड़ेंगे वैश्विक गीता पाठ के साथ, उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए समय रहते कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने के आदेश
कुरुक्षेत्र 23 नवंबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों व 119 खंडों के 75 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण आनलाईन प्रणाली के जरिए वैश्विक गीता पाठ के साथ कुरुक्षेत्र से जुड़ेंगे। इस वैश्विक गीता पाठ के साथ जुडक़र अष्ठïादश श्लौकों का उच्चारण करेंगे। इस उच्चारण से पूरे प्रदेश का वातावरण गीतामय हो जाएगा और पूरे प्रदेश की युवा पीढ़ी में एक सकारात्मक उर्जा सोच और ऊर्जा का सजृन होगा।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत गीता के दिन गीता का संदेश पूरे प्रदेश में गूंजेगा। प्रदेश भर के छात्र वैश्विक गीता पाठ से जुड़ेंगे और गीता के श्लोकों का उच्चारण करेंगे। प्रदेश के 75 हजार से अधिक छात्र 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे इस वैश्विक गीता पाठ में भाग लेंगे। गौरतलब है कोरोना काल में विद्यार्थियों को एक स्थान पर एकत्र करने की बजाए गत वर्ष ऑनलाइन माध्यम से सामूहिक गीता पाठ करवाया गया था। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत गीता जयंती के दिन 4 दिसम्बर को थीम पार्क में 18 हजार विद्यार्थी सामूहिक अष्टादश श्लोकी गीता का पाठ करेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी 22 जिला मुख्यालयों व 119 खण्डों में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनेंगे। प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन गीता पाठ की मंजूरी देने के साथ-साथ इसके लिए बजट उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दे दिए हैं। सभी स्थलों पर तकनीकी सहायता व उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे ताकि सही ढंग से विद्यार्थियों को मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा जा सके। दोनों स्थानों के बीच बेहतर टू वे कम्युनिकेशन स्थापित हो सके। खण्ड व जिला स्तर पर होने वाले वैश्विक गीता पाठ के कार्यक्रम भी भव्य व दिव्य होने चाहिए तथा स्थान का चयन भी विद्यार्थियों की संख्या, पहुंच व मौसम के अनुकूल किया जाए।
उन्होंने शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में सम्पर्क कर वैश्विक गीता पाठ का आयोजन व समुचित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग सभी जिलों में समन्वय स्थापित कर विस्तृत रणनीति बनाए। जिला प्रशासन व विभाग के निर्देशन अनुसार ऑनलाइन गीता पाठ की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। कुरुक्षेत्र जिला में 25 अधिकारियों व अध्यापकों की टीम गठित कर दी गई है। टीम के प्रत्येक सदस्य को एक निर्धारित जिले से कोऑर्डिनेट करना होगा। सभी जिलों से भी अपने अपने जिलों व खण्डों में ऑनलाइन गीता के लिए प्रभारी अधिकारी या अध्यापक की नियुक्ति के निर्देश दिए गए है ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान व निर्देशों की सही अनुपालना हो सके। डीईओ बलजीत मलिक ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गठित कोऑर्डिनेशन टीम संबंधित जिला से सतत सम्पर्क बनाएगी और दैनिक प्रगति की रिपोर्ट देगी। सभी जिला व खण्ड स्तर के समन्वयकों या संस्कृत अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जा सकती है। इस विषय को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नोडल अधिकारी प्रिंसिपल वीरेंद्र वालिया, एपीसी संजय कौशिक, गौतम दत्त, अतुल शास्त्री सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और 75 हजार विद्यार्थियों को ऑनलाइन जोडऩे के इस कार्यक्रम की सफलता की रणनीति बनाई।