कुरुक्षेत्र 23 नवंबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि 26 नवंबर 2022 संविधान दिवस को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस वर्ष भारत सरकार ने इस दिवस को भारत-लोकतंत्र की जननी विषय पर मनाने के निर्णय लिया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, बोर्ड एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा सभी उपायुक्तों को इस दिन मनाने के लिए निर्देश भी दिए गए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि यह दिन राष्ट्रीय महत्व का दिवस भी होता है इसलिए सभी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों, स्वायत्त निकायों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्यक्रम में आम जनता भी ऑनलाइन भाग ले सकेगी। इसमें भाग लेने वाले नागरिकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा दो वेबपोर्टल भी बनाए गए हैं जिनमें रे प्रीऐम्बल.एनआईसी.इन पोर्टल पर अंग्रेजी सहित 22 आधिकारिक भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना ऑनलाइन पढ़ी जाएगी जबकि दूसरे पोर्टल कॉन्स्टिट्यूशनलक्विज.एनआईसी.इन पर भारत-लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *