कुरुक्षेत्र 22 नवंबर : 5 राज्यों के बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुरुक्षेत्र के ज्ञान सागर ने सभी टीमों को पछाड़कर परचम लहराया है। करनाल में आयोजित इस 2 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में वेटरन मास्टर वर्ग में कुरुक्षेत्र सेक्टर 13 के 74 वर्षीय ज्ञान सागर ने सोनीपत निवासी रमेश कुमार के साथ मिलकर डबल फाइनल में दिल्ली की टीम में शामिल विजय नायक और आर के शर्मा को पछाड़कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह बैडमिंटन टूर्नामेंट बी-24 बैडमिंटन फ्रेंड्स क्लब करनाल द्वारा आयोजित किया गया था। ज्ञान सागर ने पत्रकारों को बताया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट में हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे। इसके अलावा टूर्नामेंट में बैडमिंटन के अन्य मैचों में पीसी तिवारी, एनके राणा, राजिंदर मोहन रनर अप रहे । टूर्नामेंट के अंत में ज्ञान सागर को फेयर-प्ले ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोच मनोज कुमार एवं सीनियर सिटीजन रमेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे ।