ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं, यूजी की कई संकायों की होगी परीक्षाएं
कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की संचालन शाखा द्वारा केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया। मंगलवार को स्नातक (यूजी) प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। इन परीक्षाओं में केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों के परीक्षार्थी बैठेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर यूजी स्तर की परीक्षाएं 26 दिसम्बर से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व भी मई 2022 सत्र की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में सफलतापूर्वक संचालित की गई थी। इस बार भी केयू के सभी विभागों और कॉलेजों को इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन मोड में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में भी एफिलिएटेड सैंटरों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, बी.एस.सी तृतीय सेमेस्टर, बी.ए. पांचवें सेमेस्टर, बी.एस.सी. पांचवें सेमेस्टर, बी.ए. ऑनर्स प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.ए/बी.एस.सी. गणित (ऑनर्स) पांचवा सेमेस्टर, बी.कॉम प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.कॉम. बैंकिंग, इंश्योरेंस एण्ड ई-कॉमर्स पार्ट-3 (पांचवें सेमेस्टर), बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.एस.सी. फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.सी.ए. प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.एस.सी. ऑनर्स इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.टी.एम प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.बी.ए. प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बैचलर ऑफ फैशन एंड एपेरल डिजाइन प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.एस.सी. इंटीरियर डिजाइन प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.ए. फैशन डिजाइनर प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.ए.सी. (क्लाउड टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी) प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.वोकेशनल फूड साईंस एंड क्वालिटी कन्ट्रोल प्रथम, तृतीय व पांचवां सेमेस्टर, बी.वोकेशनल/डिप्लोमा इन फैशन टैक्नोलॉजी प्रथम, तृतीय व पांचवां सेमेस्टर, बी.वोकेशनल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रथम, तृतीय व पांचवां सेमेस्टर, बी.वोकेशनल टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग प्रथम, तृतीय व पांचवां सेमेस्टर, बी.वोकेशनल इंटीरियर डिजाइनिंग प्रथम, तृतीय व पांचवां सेमेस्टर, बी.वोकेशनल मैडीकल लैबोरेट्री टैक्नोलॉजी प्रथम, तृतीय व पांचवां सेमेस्टर, बी.वोकेशनल बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, बी.वोकेशनल इन कंप्यूटर प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है जिसकी अधिसूचना सभी संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को ईमेल के माध्यम से जारी कर दी गई है।