अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के 13 वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर : हरियाणा की प्रमुख सामाजिक संस्था अग्रवाल वैश्य समाज  हरियाणा के 13 वें स्थापना दिवस पर जिला कुरुक्षेत्र कार्यकारिणी द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। संस्था की तरफ से अतिथियों को अंग वस्त्र पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज के जिला प्रधान अशोक गर्ग, महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रधान विनय गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन सचिव मुनीष मित्तल, लोकसभा महासचिव अजय गुप्ता, सुमित गर्ग, प्रदेश संगठन सचिव कपिल मित्तल,  वरूण गुप्ता, हिमांशु सिंगला, श्रीकांत बंसल एवं अभिषेक सिंगला इत्यादि मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने 13 वें स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी, संस्था की कार्यप्रणाली व संस्था द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी से समाज की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा शीघ्र ही होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने मिलकर पौधरोपण किया। सिंगला ने कहा कि संस्था 13 वर्षों से सामाजिक कार्यों करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व समाज को जागरूक करने में अग्रणी रही है। वैश्य समाज की समस्त हरियाणा में जिला स्तर व मंडल स्तर पर इकाइयां गठित है। संगठन में मुख्य प्रकोष्ठ के साथ-साथ महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ व छात्र फेडरेशन सभी बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं। अग्रवाल वैश्य समाज, समाज को संगठित करने व राजनीति में आने के लिए समाज को प्रेरित करने व भागीदारी बढ़ाने के प्रयास के साथ-साथ आमजन के लिए समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता करना तथा कोविड-19 जैसी विषम परिस्थितियों में प्रशासन का सहयोग करने में भी अग्रणी रहा है। सिंगला ने बताया कि अग्रवाल समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में वैश्य समाज के 13 वें स्थापना दिवस महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए जरूरतमंदों की सेवा कार्य करते हुए मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *