कुरुक्षेत्र, 21 नवम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निदेशानुसार विश्वविद्यालय अधिनियम और क़ानून, 1986 की धारा 11 (5) के तहत अकादमिक परिषद की स्वीकृति और समिति की सिफारिशों पर छात्रों को एक विशेष मर्सी चांस प्रदान करने की मंजूरी दी है। यह मर्सी चांस रिअपीयर/इम्पू्रवमेंट/एडिशनल परीक्षा यूजी/पीजी कोर्स (सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा) प्रोफेशनल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स (जहां भी लागू हो) की श्रेणी में, जिन्होंने निर्धारित अवधि के भीतर सभी अनुमेय अवसरों का लाभ उठाया/खत्म हो चुके विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1990-1991 से 2000-2001 के दौरान नामांकित छात्र दिसंबर/जनवरी, 2022/2023 और अप्रैल/मई, 2023 में होने वाली प्रत्येक परीक्षा के लिए 30,000/- रुपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ प्लस सामान्य परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क, यदि कोई हो (जैसा कि समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है) के साथ आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2001-2002 से 2009-2010 के दौरान नामांकित छात्र दिसंबर/जनवरी, 2022/2023 और अप्रैल/मई, 2023 में होने वाली प्रत्येक परीक्षा के लिए 25,000/- रुपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ सामान्य परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क, यदि कोई हो (जैसा कि समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है, के साथ आवेदन कर सकते हैं।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि  शैक्षणिक सत्र 2010 के बाद नामांकित छात्रों को 20000 रुपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ दिसंबर/जनवरी, 2022/2023 और अप्रैल/मई, 2023 में आयोजित होने वाली प्रत्येक परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क, यदि कोई हो (जैसा कि समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया के साथ आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बी.ए. के छात्र (एक सिटिंग) स्पेशल मर्सी चांस के तहत कवर नहीं होंगे। ओड सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा (रि-अपीयर/इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट) के लिए परीक्षा दिसंबर/जनवरी, 2022/2023 में आयोजित की जाएगी और इवन सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा (री-अपीयर/ एडिशनल/ कम्पार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट, जहां भी लागू हो) अप्रैल/मई, 2023 में आयोजित की जाएगी।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विशेष मर्सी चांस परीक्षाओं देने के इच्छुक छात्र 23.11.2022 तक परीक्षा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करेंगे। छात्रों की पात्रता की जांच करने के बाद, शेष शुल्क, यदि कोई हो, छात्रों के लॉगिन के साथ-साथ कॉलेज लॉगिन में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका भुगतान संबंधित कॉलेजों/विभागों/संस्थानों द्वारा केवल ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण परीक्षा शुल्क वसूल करने के बाद, पात्र छात्रों को प्रवेश पत्र सहित रोल नंबर जारी किए जाएंगे, जो छात्रों के साथ-साथ कॉलेज लॉग में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *