पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विद्या है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाकर विश्व योग दिवस दिवस घोषित करवाया। सरकार योगासन को ओलम्पिक खेलों में भी शामिल करवाने के लिए प्रयासरत है। योगासन करने से व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक तंदरूस्ती मिलता है। कृषि मंत्री ने योगासन आयोजकों को पांच लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की।

कृषि मंत्री श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में शुक्रवार से शुरू स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन एवं सुखानंद फाउंडेशन के सहयोग से करवाई जा रही चैंपियनशिप में विधायक घनश्याम सर्राफ व भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ भी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 22 जिलों के करीब 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि योगासन को केंद्र और हरियाणा सरकार ने खेल में शामिल करके योगासन से जुड़े हुए लोगों को प्रोत्साहित करने व योगासन को आगे बढ़ाने का काम किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि योगासन स्वस्थ रहने के साथ-साथ शरीर की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने में बहुत उपयोगी है।

इसके अभ्यास से स्वस्थ रहकर व्यक्ति अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनता है। विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी योगासन के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मदेव विद्यार्थी, प्रेसिडेंट डॉ. जयदीप आर्य, वाइस प्रेसिडेंट अभिमन्यु सिंह, प्रांत सचिव सुनील शर्मा, जिलाध्यक्ष बाबा राजनाथ, उपाध्यक्ष डॉ. मदन मानव व प्रदेशभर से आए योगा प्रेमियों का सान्निध्य रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *