हरियाणा के रोहतक स्थित PGI में OPD शनिवार करीब एक घंटे तक MBBS स्टूडेंट के समर्थन में बंद रही। इस दौरान रोहतक PGI में पहुंचने वाले मरीजों को भी समय पर उपचार नहीं मिल पाया। ऐसे में काफी मरीजों को दिक्कत हुई। साथ ही मरीज भी MBBS स्टूडेंट के समर्थन में भी खड़े दिखाई दिए।
मरीजों ने भी कहा कि इन भावी डॉक्टरों की मांगों पर सरकार को मंथन करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की बजाय पढ़ाई करें। इधर, इलाज नहीं मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि हड़ताल के बाद ओपीडी सुचारु शुरू हो गई।
मांगा समर्थन
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक घंटे तक जब ओपीडी बंद रही तो MBBS स्टूडेंट भी ओपीडी में ही मौजूद रहे। उन्होंने मरीजों व उनके साथ आए लोगों से मदद भी मांगी। साथ ही एक घंटे तक ओपीडी बंद रहने के कारण हुई परेशानी को लेकर भी लोगों के समक्ष अपनी पीड़ा रखी ताकि लोग उनके समर्थन में खड़े हों।
19 दिन से जारी प्रदर्शन