हरियाणा के हिसार में आदमपुर विधानसभा ने नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई को शपथ ग्रहण किए 4 दिन हो गए हैं। आदमपुर के विकास के लिए मांगों की सूचियां सीएम कार्यालय और अन्य मंत्रियों के विभागों में पहुंचनी शुरू हो गई है। भव्य ने हरियाणा सरकार को आदमपुर के 54 गांवों में खाल पक्का करने, 30 गांवों स्कूल स्टाफ उपलब्ध करवाने और 11 गांवों में खेल का सामान और मैदान बनाने जाने की मांग रखी है।
सीएम मनोहर लाल के पास आदमपुर के किसानों के खेतों में खाल पक्का की प्रमुख मांग पहुंची है। आदमपुर के 54 गांवों के किसानों के नाम उस सूची में शामिल है ताकि हर खेत तक पानी पहुंचाया जा सकें। सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के खेतों में लंबे से समय से जुड़ी समस्याएं व्याप्त है। क्षेत्र में ज्यादातर किसानों के खाल या तो कच्चे हैं, या फिर 20 वर्ष पहले बनाए गए है, जिस वजह से किसानों को सिंचाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसानों की परेशानियों को दूर किया जाए।
30 स्कूलों के खाली पदों को भरने की मांग
आदमपुर के सरकारी स्कूलों में स्टाफ व अन्य सुविधाओं की कमी है। ढंढूर, भोडिया, भणा, मोडाखेड़ा, खासा महान, सारंगपुर, असरांवा, सलेमगढ़, चूली बागडियां, चूली कलां, जगाण, डोभी, बगला, फ्रांसी, सिसवाल, बीड बबरान, दुर्जनपुर, काजला, मोढससरा, मलापुर, किसनगढ़, ठसका, न्योली खुर्द, जाखोद, खेरमपुर, चंदननगर, तेलनवाली, ढाणी मोहब्बतपुर, कालीरावण, खारा बरवाला में स्टाफ की कमी का जिक्र करके स्टाफ की डिमांड की है।
खेल मंत्री से खेल सामान की थी मांग
भव्य ने खेल मंत्री को आदमपुर हलके की खेल संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा था। जिसमें आदमपुर के 11 गांवों में फुटबाल व क्रिकेट का सामान दिलवाने की मांग रखी। सारंगुपर में खेल मैदान की चार दीवारी बनाने बारे, चिकनवास में महिला खेल ग्राउंड की चार दीवारी बनाने बारे, बालसमंद में खेल मैदान में ट्रेक बनाने व स्ट्रीट लाइट लगाने, सदलपुर फुटबाल खेल मैदान में एक होल निर्माण और क्रिकेट का सामान दिलाने।
खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने, किशनगढ़ खारा बरवाला में पंचायती जमीन खेल मैदान में ट्रैक बनाने बारे व पंचायत भवन में जिम का सामान दिलवाने बारे, आदमपुर गांव में खेल स्टेडियम के होल की रिपेयर, क्रिकेट का सामान, जिम का सामान व बरसाती पानी निकासी की सुविधा, मोड़ाखेड़ा में बेस बोल का सामान दिलवाने बारे, खैरमपुर में क्रिकेट खेल सामान व फुटबाल खेल सामान दिलवाने बारे, ठसका में ग्राउंड में फुटबाल खेल सामान दिलवाने बारे, ग्राउंड की चार दीवारी बनाने, ढंढूर में ग्राउंड की चार दीवारी व होल निर्माण बारे, क्रिकेट खेल सामान दिलवाने की मांग की।