हिसार नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्यों पर खर्च किए गए पैसे का हिसाब आज फाइनेंशियल कमेटी में रखा जाएगा। यह मीटिंग मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में होगी। मीटिंग में अधिकारियों से पूरे पैसे का हिसाब लिया जाएगा। बता दे कि निगम ने 10 सब कमेटियां बनाई हुई है, जिसमें फाइनेंस, कॉन्ट्रैक्ट और परचेज सब कमेटी काफी पावरफुल कमेटी है जो आय और व्यय का ब्यौरा लेती है।

मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ऑटो मार्केट फेज वन, फेज 2, फेज 3 की दुकानों और विकास कार्यों से संबंधित मुद्दे के अलावा एक अप्रैल 2022 से 17 नवंबर 2022 तक निगम की आय और व्यय का ब्यौरा लेना है। साथ ही नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए पर अफसरों व पार्षदों की राय ली जाएगी। जिसमें कि प्रॉपर्टी टैक्स का कलेक्शन बढ़ाने, रजिस्ट्री व अन्य मदों से कैसे निगम की आय बढ़ाने, ऑटो मार्केट की दुकानों को बेचने के अलावा वीटा बूथ के संबंध में भी फैसला लिया जाएगा।

ये हैं सब कमेटी के सदस्य
चेयरमैन गौतम सरदाना, वाइस चेयरमैन अनिल सैनी, सदस्य जयवीर गुज्जर, सदस्य जयप्रकाश, सदस्य अनिल जैन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *