हरियाणा में अब पुलिस भी जनता दरबार लगाएगी। सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) और पुलिस आयुक्तों (CP) को रोज सुबह 11 बजे से 12 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए हैं। विज ने कहा है कि यदि पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिलों में इस पर कार्य करेंगे तो बहुत से मामलों का निराकरण उनके स्तर पर ही हो जाएगा।
वहीं अब हरियाणा में शस्त्र लाइसेंस के लिए नए स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस संबंध मे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जिस प्रकार से ड्राइविंग लाइसेंस दिए जा रहे हैं, उसी तरह से आर्म्स लाइसेंस की कॉपी भी बनाई जाए।
30 तक गठित होंगी पुलिस पब्लिक कमेटियां
अनिल विज ने पुलिस पब्लिक कमेटी के संबंध में पुलिस अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस पब्लिक कमेटियों का दोबारा से गठन किया जाए। इन कमेटियों में शहर के चुनिंदा लोग व बुजुर्ग, जिसमें विभिन्न संस्थाओं, संगठनों के लोगों को भी शामिल किया जाए।