ज्यादा लालच अक्सर लोगो को मुसीबत में डाल देता है !! ऐसा ही एक मामला अंबाला से भी सामने आया जहां पर एक महिला के खाते में लोन की कीमत डाल दी गई और पूरी कीमत चुकाने के बावजूद कंपनी ने और पैसे जमा कराने की डिमांड की जा रही है ऐसा ना करने पर महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी गई !! मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि कुछ समय पहले एक ऑनलाइन एप के माध्यम से उन्होंने लोन लिया था जिसको पैसे भरकर क्लॉस करवाने के बाद बिना उनके मांगे एक दूसरा 6 हजार रुपए का लोन उनके खाते में डाल दिया ! दूसरे लोन के पूरे पैसे चुकाने के बावजूद उनसे और पैसों की डिमांड की गई कंपनी द्वारा पैसे न देने पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है
इस मामले में बलदेव नगर थाना एसएचओ गौरव पूनिया का कहना है कि कल एक महिला हमारे पास शिकायत लेकर पहुंची थी जिस ने बताया कि बिना उसके मांगे एक ऑनलाइन ऐप के थ्रू उसके खाते में ₹6000 का लोन डाल दिया गया उसकी कीमत चुकाने के बाद भी उससे और अधिक पैसों की जा रही है और वह ना देने पर महिला की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें एडिट करके वायरल करने की धमकी दी गई पुलिस जांच में जुटी है