गांव भैंसी माजरा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। बताया जाता है कि युवक कोई काम न मिलने की वजह से काफी दिनों से परेशान चल रहा था। मृतक की शिनाख्त 23 वर्षीय विजय कुमार, निवासी भैंसी माजरा के रूप में हुई। गांव निवासी शेर सिंह ने बताया कि उसका बेटा विजय काम न मिलने और आर्थिक तंगी के कारण कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।
बीती रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। रात 12 बजे तक विजय घर पर ही था। सुबह वह पांच बजे उठे तो विजय घर मे नहीं था। इसी बीच एक ग्रामीण ने बताया कि विजय गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में फंदे पर लटका है। यह सुनते ही वे लोग मौके पर पहुंचे। एएसआई राहुल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल इत्तेफाकिया कार्रवाई की है